महासमुंद

दिन दहाडे लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपि पुलिस गिरफ्त में

Share this

 

दिन दहाडे लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपि पुलिस गिरफ्त में

महासमुंद/ स्वप्निल तिवारी-पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव तथा अनुविभागीय अधिकारी अजय शंकर त्रिपाठी के निर्देशन में दिनांक 22/08/23 के दोपहर करीब 12.30 बजे प्रार्थीया खाना खाने की तैयारी कर रही थी उसी समय कुछ अज्ञात लड़को द्वारा जबरदस्ती प्रार्थीया घर में घुसकर गले में चाकू अड़ाकर नगदी 7000 रूपये और कान मे पहने सोने के टाप कीमती 7000 रूपये को लूट लिये और प्रार्थीया को बेईज्जत करने की नियत से हाथ लगाकर गंदी हरकत किये है कि प्रार्थीया कि रिपोर्ट पर थाना बागबाहरा में अपराध क्र 136/2023 धारा 394 ,398 ,450 ,354 ,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। लूट जैसी गंभीर अपराध व महिला संबंधित अपराधिक गतिविधियों पर गंभीरता पूर्वक रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य मे विवेचना और आरोपी पता साजी के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिला की लूट की वारदात करने वाले कुछ आरोपी ग्राम टेका जंगल की ओर भाग गये है और कुछ आरोपी बागबाहरा की ओर गये है जिससे अलग अलग टीम तैयार कर आरोपियों की पता साजी हेतु थाना बागबाहरा टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये बोकरामुडा जंगल की ओर रवाना हुए थे की एक संदेही अपने मोटर सायकल से आ रहा था जिसे रोक कर पुछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने से कडाई से पुछताछ किया गया जो अपना नाम विरेन्द्र कोसरे पिता गोविन्द्र कोसरे उम्र 19 वर्ष साकिन बम्बूरडीह थाना पटेवा जिला महासमुंद बताया और घटना मे शामिल अपने साथी आरोपियो राहूल कोसरे, सत्येन्द्र गायकवाड़, डेविड गजेन्द्र, का नाम बताया आरोपी विरेन्द्र कोसरे की निशानदेही पर आरोपियो के सकुनत की ओर रवाना हुए जहा‍ छिलपावन चौक झलप मे होटल के पास रूके हुए थे जिनको पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड कर सुरक्षार्थ हिरासत मे लेकर घटना के संबंध मे कडाई से पुछताछ करने पर बताया की पीडिता के घर मे पीडिता को अकेली समझकर लूट करने की नियत से उसके गले मे चाकू अडा कर कान मे पहने दो सोने के टाप और नगदी 7300 रूपये को लूट लिये उक्त आरोपियो का मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो अपने अपने कथन में उक्त अपराध का घटित करना स्वीकार किये तथा आरोपी 01राहूल कोसरे पिता शत्रुघन कोसरे उम्र 24 वर्ष साकिन बम्बूरडीह थाना पटेवा जिला महासमुंद के कब्जे से बटवारे में मिले लूट की रकम नगदी 3000 रूपये और एक सोने की टाप ,02. आरोपी सत्येन्द्र गायकवाड़ पिता नरेश गायकवाड़ उम्र 18 वर्ष साकिन बम्बूरडीह थाना पटेवा जिला महासमुंद के कब्जे से बटवारे में मिले लूट की रकम नगदी 3000 रूपये ,03. आरोपी डेविड गजेन्द्र पिता एवेन्द्र गजेन्द्र उम्र 25 वर्ष साकिन तोरला थाना पटेवा जिला महासमुंद के कब्जे से एक नग सोने का टाप तथा बटवारे में मिले लूट की रकम नगदी 1300 रूपये तथा 04. आरोपी विरेन्द्र कोसरे पिता गोविन्द्र कोसरे उम्र 19 वर्ष साकिन बम्बूरडीह थाना पटेवा जिला महासमुंद के कब्जे से एक मोटर सायकल पेशन प्रो को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियो द्वारा अपराध कबुल करना एवं आरोपियो के खिलाफ अपराध सबुत पाये जाने पर आरोपियो को दिनांक 23/08/2023 को गिरफ्तार कर गिरप्तारी की सुचना उसके परिजनो को दिया गया। मामला अजमानतीय होने से आरोपियो के खिलाफ ज्युडिशियल रिमाण्ड तैयार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव,अनुविभागीय अधिकारी अजय शंकर त्रिपाठी महोदय, थाना प्रभारी निरीक्षक महेश साहू ,सायबर सेल प्रभारी नसीमुददीन खान ,प्रधान आरक्षक सतीष शर्मा ,मोहन कुर्रे ,आरक्षक एकलब्य बैस ,नुतेन्द्र साहू ,पीयुष शर्मा ,मेहत्तर साहू ,लालुराम धुर्वे ,संतोष ठाकुर ,दिनेश कुर्रे ,मनीष ध्रुव ,गौतम साहू साइबर सेल महासमुंद से आरक्षक दिनेश साहू ,अभिषेक सिंह ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *