कोटा विधानसभा सीट के लिए वादिर खान ने की दावेदारी, ब्लॉक अध्यक्ष को दिया आवदेन
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर। वादिर खान ने कोटा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. कोटा विधानसभा से टिकट के लिए दावेदारी की है कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर वादिर खान ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय कोटा पहुंचकर अपना आवेदन कोटा ब्लॉक के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित को दिया
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. भाजपा ने 21 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं वही कांग्रेश प्रत्याशियों के लिए आवेदन मांगने का काम कर रही है
विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी का दौर शुरू हो गया है. बता दें कि कांग्रेस नेता वादिर खान जो कि वर्तमान में जिला महामंत्री के पद पर है उसने अपनी दावेदारी पेश की है बता दे कि कोटा क्षेत्र के रतनपुर के मूल निवासी वादिर खान युवाओं के साथ-साथ कोटा क्षेत्र में अपनी अच्छी पकड़ रखते हैं और लोगों की मनसा के अनुरूप स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने की मांग जनता हमेशा से उठा रही है क्योंकि स्थानीय विधायक नहीं होने की वजह से लोगों को बहुत परेशानी होती है इसलिए स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अपने बीच के लोकप्रिय युवा नेता वादिर खान के साथ जाकर अपनी दावेदारी पेश की है
पत्रकारों से चर्चा करते हुए वादिर खान ने बताया कि वह 30 वर्षों से कांग्रेस के निष्ठावान सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा हूं और पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी है उसका मैने बखूबी निर्वहन किया है और कोटा क्षेत्र वासियों की हमेशा से ही स्थानीय प्रत्याशी की मांग रही है और मैं स्थानीय होने के नाते, मैंने भी अपनी दावेदारी की है पार्टी अगर मुझ पर विश्वास कर भरोसा जताती है तो कांग्रेस पार्टी की जीत निश्चित होगी, अब देखने वाली बात यह होगी की पार्टी इस बार कोटा विधानसभा से किसको प्रत्याशी बनाती है और किस पर भरोसा जताती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा