बिलासपुर

असंगठित क्षेत्र के अंतर्राज्यीय प्रवासी मजदूरों के समस्याओं पर विभिन्न मजदूर संगठनों का संयुक्त रूप से आंदोलन संगठित करने तैयारी बैठक संपन्न हुआ

Share this

*असंगठित क्षेत्र के अंतर्राज्यीय प्रवासी मजदूरों के समस्याओं पर विभिन्न मजदूर संगठनों का संयुक्त रूप से आंदोलन संगठित करने तैयारी बैठक संपन्न हुआ-*

कमलेश लव्हात्रै ब्यूरो चीफ

बिलासपुर ।कर्मचारी भवन विवेकानंद उद्यान (कंपनी गार्डन) गेट के सामने गली डबरी पारा बिलासपुर (छ.ग.)प्रवासी मजदूरों के विभिन्न समस्याओं को लेकर तैयारी बैठक किया गया।

जिसमें विभिन्न संगठनों –
लोक सिरजनहार यूनियन[LSU] ईंट भट्टा मजदूर यूनियन गुजरात, छत्तीसगढ़िया बनिहार संघ, इंकलाबी मजदूर किसान संगठन छत्तीसगढ़, श्रमिक अधिकार एवं न्याय संगठन, दलित अधिकार अभियान, बिलासादेवी भवन सन्निर्माण श्रमिक संघ, छत्तीसगढ़ अंतरप्रवासी श्रमिक महासंघ एवं मजदूर यूनियन पतईडिह शामिल रहे।

विभिन्न संगठनों द्वारा सर्व सम्मति से पारित कर संयुक्त मोर्चा का गठन किया गया। संयुक्त मोर्चा का नाम “मजदूर संगठनों का संयुक्त मोर्चा” ( *SMSSM* ) रखा गया। इस संयुक्त मोर्चा द्वारा 25 अगस्त 2023 को प्रशासनिक तौर पर सरकार को अल्टीमेटम दिया जाएगा। जिसमें प्रवासी मजदूरों के ऊपर हो रहे अन्याय- हकमारी पर रोक लगाया जाए और इस पर कार्यवाही न करने की स्थिति में 11 सितंबर 2023 को बिलासपुर में *SMSSM* द्वारा जनांदोलन संगठित कर आक्रोश रैली व धरना- प्रदर्शन किया जाएगा।

इस बैठक में प्रमुख रूप से *लखन सुबोध (संयोजक LSU),* *दिनेश परमार* (सचिव IBMU)गुजरात, *मनहरण* (कन्वीनर IKMS)छत्तीसगढ़, *रामेश्वर कुर्रे* (सचिव CBS), *रामा सारथी* (अध्यक्ष SANS) , *विभीषण पात्रे* ( अध्यक्ष DAA) छत्तीसगढ़, *सतीश बर्मन* ( BBNSS), *गजेन्द्र शांडिल्य* (CAM), *सुरेश काठले* (MUP), *वीरेंद्र भारद्वाज* (महासचिव LSU), *अजय अनंत, तरुण अनंत, *भूपत सोलंकी*(गुजरात) , *बलवंत राजपूत* (गुजरात), *बालेश्वर टंडन, धनेश्वर धीवर, कौशल प्रसाद, अमृत तिलक्या, अनेश कुमारी, जया चौहान, छोटेलाल मधुकर, वीरेंद्र भारद्वाज* (सदस्य CBS) आदि उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *