प्रांतीय वॉच

झेरिया यादव समाज,फुलझर राज कार्यकारिणी सभा का आयोजन ग्राम कर्राभवना में हुआ

Share this

बसना । प्रदीप दास (ब्यूरो चीफ )जिला महासमुंद छ.ग झेरिया यादव समाज , फुलझर राज कार्यकारिणी सभा का आयोजन ग्राम कर्राभवना में हुआ। *फुलझर राज अध्यक्ष जगतराम यादव जी नेतृत्व में झेरिया यादव समाज को नई दिशा देने हेतु बैठक आहूत किया गया था*, बैठक शुरू होने से पहले यादवों के आराध्य देव भगवान श्री राधा कृष्ण जी की पूजा अर्चना करने के तत्पश्चात अध्यक्ष महोदय जी ने समाज के सभी बच्चों को अच्छा शिक्षा दीक्षा दिलाने प्रेरित किया। अध्यक्ष महोदय ने सभी समाज जनों से अपील किया कि हमारे समाज का फुलझर राज बसना- सरायपाली का जन्माष्टमी कार्यकम का आयोजन बसना शहर में 10 /09 / 23 /दिन रविवार को होगा, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति देने आह्वान किया गया*। बसना तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र यादव* ने समाज के लोगों को जानकारी दिया कि इस बार जन्माष्टमी मे माताएं बहनें जन्माष्टमी को ले कर बहुत उत्साहित है इस बार महिलाओं की जनसंख्या लगभग 1000 हज़ार से अधिक रहेगा जो हमारे बसना तहसील की बहुत बड़ी उपलब्धि है, फुलझर राज केंद्रीय सचिव रथलाल यादव* जी ने सामाजिक ब्यक्तियों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज कल्याण के लिए लोगों आज के बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष बालकराम यादव, केंद्रीय उपाध्यक्ष गंगाधर यादव केंद्रीय कोषाध्यक्ष खुलूराम यादव, केंद्रीय प्रवक्ता परदेशी यादव, केंद्रीय संरक्षक गोवर्धन यादव , एवं समाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *