देश दुनिया वॉच

इंडिगो की फ्लाइट में यात्री को आया हार्ट अटैक, एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग

Share this

राजस्‍थान। लखनऊ से शारजाह जा रहा इंडिगो के एक विमान की जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान की आपात लैंडिंग कराई गई है। विमान में सवार एक यात्री को हार्ट अटैक आने के कारण इसकी आपात लैंडिग करवाई गई।

जानकारी के अनुसार, इंडिगो की उड़ान संख्‍या 6E-1423 लखनऊ से शारजाह के लिए रविवार रात को 9:45 बजे उड़ान भरी थी। विमान के टेकऑफ करने के कुछ देर बाद ही पायलट को सूचना दी गई कि एक यात्री को दिल का दौरा पड़ा है। पायलट ने इसकी सूचना तत्‍काल जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी। साथ ही आपात लैंडिंग की अनुमति भी मांगी। क्‍लीयरेंस मिलते ही इंडिगो के विमान को जयपुर हवाई अड्डे पर लैंड कराया गया। इसके बाद यात्री को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *