
चोरी के संदेह में कोरबा के युवक को अलग-अलग 10 मोबाइल के साथ तोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर। रेलवे स्टेशन में एवं तार बाहर थाना क्षेत्र के आस पास में लगातार मोबाइल चोरी की सूचना मिल रही थी जिस पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह के आदेशानुार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जायसवाल सर एवं नगर पुलिस अधीक्षक IPS पूजा कुमार के निर्देशन में तत्परता से पता साजी किए जाने आदेश दिया गया जिस पर पता साजी के दौरान कोरबा का रहने वाला दीपक साहू पिता हेमंत साहू 26 वर्ष जमनी पाली कोरबा के कब्जे से 10 नग अलग अलग कम्पनी के मोबाइल जप्त कर 41(1) की कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किया गया|
