किरंदुल

एसबीआई किरंदुल द्वारा BIOP स्कूल के 50 NCC कैडेट्स का खाता खोलकर पासबुक वितरण किया*

Share this

*एसबीआई किरंदुल द्वारा BIOP स्कूल के 50 NCC कैडेट्स का खाता खोलकर पासबुक वितरण किया*

किरंदुल (धीरज माकन)भारतीय स्टेट बैंक राष्ट्र की सर्वोपरि बैंक है और राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रही है। इसकी बेहतरीन मिसाल शाखा में कार्यरत ग्राहक सहायक श्रीमती सना फातिमा ने पेश की है। बी.आई.ओ.पी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स का बचत खाता खोलने हेतु श्री राजनाथ (NCC टीचर) एसबीआई में शाखा प्रबंधक से चर्चा कर खाता खोलने हेतु आग्रह किया।

शाखा प्रबंधक द्वारा काम को अंजाम देने की जिम्मेदारी सना फातिमा को दी गई। सना ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया और श्री राजनाथ जी के साथ ताल से ताल मिलाकर 50 NCC कैडेट्स का खाता रिकॉर्ड टाइम में खोला गया।

BIOP स्कूल में एसबीआई की तरफ से 50 NCC Cadets को पासबुक वितरण किया गया और स्कूल की तरफ से इस काम की नायिका सना फातिमा को धन्यवाद पत्र ससम्मान दिया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *