बलरामपुर

डॉ अजय तिर्की ने बलरामपुर-रामानुजगंज विधानसभा प्रत्याशी के लिए ब्लॉक अध्यक्ष को दिया आवेदन।

Share this

डॉ अजय तिर्की ने बलरामपुर-रामानुजगंज विधानसभा प्रत्याशी के लिए ब्लॉक अध्यक्ष को दिया आवेदन।

डॉ अजय तिर्की ने मीडिया से चर्चा करने के बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रिपुजित सिंह के निवास पहुंचकर अपना आवेदन पत्र पेश किया और कहा की इस क्षेत्र की जनता के बीच मेरे प्रति भरोसा आज भी हमारी जान सेवा का बरकरार है।

बलरामपुर/ आफताब आलम -रामानुजगंज विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के लिया अंबिकापुर नगर निगम के महापौर डॉक्टर अजय तिर्की ने अपने समर्थकों के साथ बलरामपुर जिला मुख्यालय में आकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रिपुजित सिंह देव को विधायक के लिए दावेदारी पेश किया है।
आपको बता दें कि नगर निगम अंबिकापुर के महापौर डॉ अजय तिर्की ने बलरामपुर पहुंचकर अधौरा स्थित होटल सत्यम इन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बलरामपुर-रामानुजगंज विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश करने का प्रेस के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि, यह बलरामपुर रामानुजन-विधानसभा क्षेत्र हमारा पुराना क्षेत्र है, जहां पर मैंने लंबे समय से एक डॉक्टर के रूप में लोगों के बीच अपनी सेवाएं दी है, लोगों का आज भी मुझ पर विश्वास जन सेवा का बना हुआ है, आदरणीय सरगुजा महाराज साहब के निर्देश पर मैं बलरामपुर-रामानुजगंज विधानसभा सीट से विधायक प्रत्याशी के लिए अपनी दावेदारी पेश करने आया हूं,डॉ अजय तिर्की ने मीडिया से चर्चा करने के बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रिपुजित सिंह के निवास पहुंचकर अपना आवेदन पत्र पेश किया है।


आपको बता दें कि बलरामपुर-रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के गद्दार विधायक बृहस्पति सिंह वर्तमान में है, विधानसभा चुनाव 2023 का बिगुल बज चुका है, क्या कांग्रेस सिटिंग विधायक को नजरअंदाज कर नए दावेदार प्रत्याशियों पर अपनी दाव लगा सकती है क्या यह तो आने वाला समय ही बताएगा।


बलरामपुर रामानुजन विधानसभा क्षेत्र के जनता कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा को लेकर काफी उत्सुक है, अगर नए प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर अजय तिर्की को टिकट दिया जाता है, तो वर्तमान विधायक के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या कांग्रेस संगठन बलरामपुर-रामानुजगंज विधानसभा के लिए नया प्रत्याशी पर भरोसा जताती है या पुराने विधायक पर ही भरोसा जताते हुए विधानसभा चुनाव 2023 का चुनाओ लड़ेगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बलरामपुर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक सिंह उर्फ राजू मौजूद थे।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *