छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मो.अमजद खान का दौरा
कमलेश लव्हात्रै ब्यूरो चीफ
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मो.अमजद खान का आगमन 22 अगस्त को जांजगीर चांपा जिला में होगा,जहां नव नियुक्त जिला अध्यक्ष भोजराम टंडन के अगवाई में आभार सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें प्रदेश संगठन के अन्य पद्दाधिकारियों की मौजूदगी रहेगी,और यही से संगठन की ओर से अगामी विधानसभा चुनाव के लिए संखनाद की जायेगी विगत कुछ महीनों से प्रदेश अध्यक्ष मो.अमजद के द्वारा संगठन को संजीवनी देनें का कार्य चल रहा है जो की पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए गुजर रहा है,जिला वार दौरा होने से संगठन में विस्तार हो रहा है साथ ही संगठन पद्दाधिकारिओं में ऊर्जा का संचार हो रहा है,PCC अध्यक्ष के निर्देशन पर संगठन मजबूती को ध्यान में रखतें हुए नए चेहरों को कार्यभार सौंपा जा रहा है,और मान्य मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के दृढ़ संकल्पो को कोने कोने तक पहुंचाया जा रहा है गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ को परिभाषित किया जा रहा है।