प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और सांसद विजय बघेल कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे बृहस्पतिबाजार
कमलेश लव्हात्रै ब्यूरो चीफ
बिलासपुर। भाजपा चुनावी घोषणा पत्र समिति के प्रदेश संयोजक श्री विजय बघेल , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव , पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल भाजपा के जिला सह प्रभारी श्री इंद्रजीत गोल्डी , भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत तिलकनगर के पार्षद उपनेता प्रतिपक्ष राजेश सिंह मंडल अध्यक्ष, अजीत भोगल महामंत्री लक्ष्मी नारायण कश्यप , पार्षद बंधु मौर्य सही बड़ी संख्या में भाजपा के पार्षद एवं पदाधिकारी बृहस्पति बाजार में सब्जी विक्रेताओं एवम् जनता से मिलकर चुनावी घोषणा पत्र में उनसे सुझाव लिए.. उन्होंने सभी सब्जी विक्रेताओं से मिलकर उन्हें अपने सुझाव देने का आग्रह किया। पूरे प्रदेश में इसी तरह भाजपा नेता और कार्यकर्ता आम जनता से मिलकर उनसे चुनाव घोषणा पत्र के लिए सुझाव ले रहे हैं।
आपको बताते चलें कि भाजपा चुनावी घोषणा पत्र के लिए सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है अब तक व्हाट्सएप के माध्यम से 3000 से ज्यादा सुझाव मिल चुका है चुनावी घोषणा पत्र के सभी सदस्यों ने स्पष्ट किया है कि सभी वर्गों के साथ-साथ व्यापारी महिलाएं युवा के सुझाव पर भाजपा चुनावी घोषणा पत्र बनाया जाएगा

