प्रांतीय वॉच

CRIME : नाबालिग की मांग में सिंदूर भरकर किया दुष्कर्म, आरोपी आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार

Share this

बेमेतरा। जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को आंध्र प्रदेश से रेस्क्यू किया है।

नांदघाट थाना पुलिस थाने में नाबालिग के भाई ने 3 अगस्त को शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी बहन 31 जुलाई को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन छुट्टी होने के बाद भी घर वापस नहीं लौटी। भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग लड़की की तलाश शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी ओमप्रकाश उर्फ परदेशी चंदेल (21 वर्ष) के कब्जे से पुलीवेंडेला जिला वयासर-कडप्पा (आंध्र प्रदेश) से नाबालिग को बरामद किया है।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ओम प्रकाश ने उसे प्यार के जाल में फंसाया। इसके बाद उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। उसकी मांग में सिंदूर भरकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366 क, 376, 376 (2) एन, 5(ठ), 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गुरुवार को आरोपी को जिला कोर्ट बेमेतरा में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *