चिरमिरी

केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Share this

केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

चिरमिरी (भरत मिश्रा) | केन्द्रीय विद्यालय चिरमिरी में स्वतंत्रता दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि नवनीत श्रीवास्तव, एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति ने भारतीय अस्मिता एवं देश की आन-बान-शान के प्रतीक ‘राष्ट्रीय ध्वज’ को फहराकर तथा देश के वीर शहीदों को नमन व श्रद्धा-सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा की हमे भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए और राष्ट्र के सम्मान को बढ़ाने में सदैव अपना योगदान देना चाहिए । उन्होंने कहा कि सभी बच्चे सौभाग्यशाली हैं कि वे स्वतंत्र भारत में जी रहे हैं।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ दिनों पहले अंडमान निकोबार के दौरे पर था, वहां सेल्यूलर जेल को देखकर ह्रदय द्रवित हो उठा। उसी जेल में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को अंग्रेजों द्वारा कड़ी यातनाएं दी जाती थीं। उन्होंने कहाँ कि विद्यालय के विकास के लिए वह हर संभव सहयोग करने के लिए तत्पर है।


विद्यालय के नव नियुक्त प्राचार्य एन.के. सिन्हा ने अपने आशिर्वचन में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देने के साथ-साथ छात्रों में देशभक्ति, अनुशासन व जीवन कौशल की श्रेष्ठता की बात कही । श्री सिन्हा ने कहा कि हम सभी यह चाहते हैं कि हमारा अपना अलग राज्य हो अलग जिला हो, लेकिन हम यह नहीं चाहते कि छोटे-छोटे वह सभी राज्य/जिला मिलकर एक बड़ा राज्य और जिला बनें । हमें विघटन के स्थान पर एकीकरण पर जोर देना चाहिए। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों से आह्वान किया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मापदंडो पर खरा उतरने के लिए मिलजुल कर ‘टीमवर्क’ के रूप में कार्य करना होगा तभी हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे।
इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण एवं भारतीय संस्कृति की झलक को प्रस्तुत करते हुए कविता पाठ, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, समूह गीत, हिन्दी, अंग्रेजी भाषण एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राइमरी और सेकेंडरी के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। । शिक्षक योगेश कुमार के निर्देशन में नाटक इतिहास की झलकियां
का मंचन कक्षा दसवीं के छात्र – छात्राओं ने बखूबी से किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र संजय दास, विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष अरुण कुमार चौहान, प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार, अखिलेश कुमार दुबे, सीसीए प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी समेत विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ विनीता पांडेय के द्वारा किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *