प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल आज श्री राम कथा अखंड रामायण कार्यक्रम में शामिल होंगे
कमलेश लव्हात्रे ब्यूरो चीफ
बिलासपुर। भूपेश बघेल जगदलपुर के कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात 3.55 पर बिलासा देवी एयरपोर्ट चकरभाटा पर उनका आगमन होगा तथा 4:10 पर मुंगेली नाका मैदान ग्रीन पार्क में आयोजित श्री राम कथा तथा अखंड रामायण पाठ के कार्यक्रम में शामिल होंगे 4:50 पर मुख्यमंत्री मुंगेली नाका चौक से रायपुर के लिए रवाना प्रस्थान करेंगे।