प्रांतीय वॉच

ड्यूटी पर तैनात वन रक्षक पर जानलेवा हमला, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

Share this

पलारी। छत्तीसगढ़ के पर्यटक स्थल तुरतुरिया से वन रक्षक पर जानलेवा हमले की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने वन रक्षक विकास बुडेक से मारपीट की। उसने बीयर की बोतल से वन रक्षक के सिर पर वार कर दिया, जिससे वन रक्षक बुरी तरह से घायल हो गया है। घटना कसडोल थाना (Kasdol police station) क्षेत्र का है।

बता दें कि, तुरतुरिया में वन विभाग (forest department) का काम चल रहा है। देर शाम कुछ युवक वहां पहुंचे और ठेकेदार के कर्मचारियों से माचिस मांगने लगे। जब एक कर्मचारी ने कहा कि, उनके पास माचिस नहीं है, तो शराब के नशे में धुत्त युवक ने उसे तमाचा जड़ दिया। इसके बाद वे युवक ठेकेदार के कर्मचारियों को अपशब्द कहने लगे। शोर सुनकर ड्यूटी पर तैनात विकास बुडेक घटना स्थल की तरफ पहुंचे। वे विवाद सुलझाने की कोशिश करने लगे।

विवाद रोकने पहुंचे वन रक्षक पर जानलेवा हमला

इस दौरान शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने बीयर की बोतल से विकास बुडेक पर हमला कर दिया। इससे लहूलुहान होकर विकास नीचे गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरदीया सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जय किशन यादव ने तुरंत विकास को कसडोल सामुदायिक अस्पताल (Kasdol Community Hospital) भिजवाया। इलाज के बाद डाक्टरों ने बताया कि, घायल वन रक्षक की हालत स्थिर है।

हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

इसके बाद वन विभाग ने कसडोल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। हरकत में आई पुलिस ने वहां मौजूद करीब आधे दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि, हमलावर मौके पर से फरार हो चुके हैं। वहीं पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *