बिलासपुर

नकल शाखा में शिक्षा विभाग से अटैच कर्मचारी द्वारा फोटोकॉपी की आड़ में पैसे लेने का लगा आरोप

Share this

नकल शाखा में शिक्षा विभाग से अटैच कर्मचारी द्वारा फोटोकॉपी की आड़ में पैसे लेने का लगा आरोप

बिलासपुर/मनोज शर्मा – तहसील कार्यालय बिलासपुर छ ग के नकल शाखा में शिक्षा विभाग से अटैच कर्मचारी के द्वारा फोटो कॉपी के नाम से किए जा रहे है लाखो की भ्रष्टचार
खुल्लेआम रिश्वत की मांग किया जाता है और रिश्वत लेने की जानकारी तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी रा बिलासपुर को अनेको बार मिलकर जानकारी दिए जा कर निवेदन किया जा चुका है किंतु सभी की मिलीभगत से न्यायधानी में रिश्वत भ्रष्टाचार का काम खुल्लेआम चल रहा है जिससे आम जनता के साथ साथ अधिवक्ताओ को भी इस दौर से गुजरना पड़ रहा है

नकल शाखा में दलाली बोल चलता है बिना रिश्वत दिए बी 1 पी 2 की सत्यापित प्रतिलिपि मिल ही नहीं सकती
अधिवक्ता मनीष कौशिक ने दिनांक6.07.2023 को नकल के लिए आवेदन दिया था डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी आज आज दिनांक 16.08.2023 हो गए लेकिन नकल नहीं दे रहे अधिवक्ता एवम उनके पक्षकार 20 बार वहा उपस्थित होकर नकल दिए जाने हेतु बार बार निवेदन करते थे ग्राम पंचायत मानिकपुरी का खसरा पांचशाल के लिए वहा 2000 रुपए फोटो कॉपी के लिए मांग किया जा रहा है जबकि अधिवक्ता से 200 रूपये फोटो कॉपी के नाम से पहले से ले लिया गया है जबकि अधिवक्ता द्वारा नकल हेतु रसीद की शुल्क जमा कर दिए जाने के उपरांत भी रिश्वत की मांग किया जा रहा है और अधिवक्तओ के नाम से अभद्र टिप्पणी किया जा रहा है देखें वीडियो 👇

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *