राजपुर प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर के कार्यकारिणी का विस्तार आज राजपुर में भी किया गया।
कुसमी(फिरदौस आलम) राजपुर प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर के कार्यकारिणी का विस्तार आज राजपुर में भी किया गया जिसमें ब्लॉक इकाई का गठन किया गया। ब्लॉक संरक्षक नीरज तिवारी को इस संगठन का अध्यक्ष बनाया गया जिसमें सर्वसम्मति से कृष्णा नाथ टोप्पो को ब्लॉक इकाई राजपुर का अध्यक्ष बनाया गया। इस गठन की प्रक्रिया में मोहम्मद इमरान खान को सचिन का पद दिया गया वहीं सदस्य के रूप में आनंद पांडे एवं देवबली सिंह शामिल हैं। ब्लॉक इकाई में संरक्षक के पद पर सुरेंद्र तिवारी एवं नीरज तिवारी को मनोनीत किया गया।
बलरामपुर जिले में प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर काफी तीव्र गति से विकसित हो रहा है और सभी विकासखंडों में इसके ब्लॉक इकाई का गठन किया जा रहा है लगातार सभी पत्रकार इस ग्रुप से जुड़ रहे हैं पत्रकारों के हित में काम हो और सब लोग एकजुट होकर मिलकर काम करें इसी बात को लेकर प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर का गठन किया गया है। आज के इस गठन कार्यक्रम में प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर के जिला संरक्षक अरुण सोनी जिला अध्यक्ष राकेश जाटव एवं जिला उपाध्यक्ष पूरन देवांगन भी मौजूद रहे