*देश सेवा का जुनून: एसबीआई किरंदुल में पदस्थ आर्म्ड गार्ड (पूर्व सैनिको) की अनूठी पहल*
किरंदुल (धीरज माकन)
भारत का हर नागरिक स्वतंत्रता दिवस को बड़े धूमधाम से मनाता है। राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण और देश सेवा का जुनून इस त्यौहार पर सभी भारतीयों के सर चढ़कर बोलता है।
स्टेट बैंक किरंदुल में 6 पूर्व सैनिक आर्म्ड गार्ड के पद पर पदस्थ है उन्होंने इस स्वतंत्रता दिवस पर कुछ अनूठा करने की सोची और सबने मिलकर किरंदुल के नागरिकों को वित्तीय साक्षरता अभियान से जोड़ने का निर्णय लिया।
सभी पूर्व सैनिकों ने भारत सरकार की विशिष्ट योजनाएं जो बैंक के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जाती है उसे जमीनी स्तर पर अंजाम देने का प्रण लिया।
सभी ने किरंदुल के अलग अलग स्थानों में घूम घूम कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), लोक भविष्य निधि (PPF) के बारे में लोगों को बताया और उनके फॉर्म्स वगैरह भरने में मदद भी की।
15 अगस्त 2023 को शाखा प्रबंधक श्री उत्कर्ष देवांगन जी को आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 PMJJBY, 75 PMSBY, 5 SSY और 10 APY के फॉर्म्स ससम्मान दिए।
शाखा प्रबंधक ने श्री रोशारिया विक्टर, श्री सुखीराम ठाकुर, श्री सुनील कुमार कोर्राम, श्री राजेश कुमार, श्री नारायण लाल जायसवाल, श्री फूल सिंह चौहान को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
सभी पूर्व सैनिक 17 से 18 साल भारतीय फौज के विभिन्न रेजीमेंट्स में फ्रंटियर पोस्ट पर अपनी सेवाएं दे चुके है।