बिलासपुर

बिलासपुर में एक युवक 50 फीट ऊंची हाईटेंशन ट्रांसमिशन टॉवर में चढ़ गया,चार घंटे तक चला खतरनाक ड्रामा …..

Share this

 

बिलासपुर में एक युवक 50 फीट ऊंची हाईटेंशन ट्रांसमिशन टॉवर में चढ़ गया,चार घंटे तक चला खतरनाक ड्रामा …..

बिलासपुर। मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा थाना क्षेत्र के बुंदेला निवासी संजय यादव अपने चाचा के ससुराल खजुरी आया हुआ था। बीते शनिवार की रात वह अचानक देर रात 2 बजे उठ कर घर घूमने निकल गया। इस दौरान वह गांव से गुजरी हाईटेंशन ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़ गया। जब लोगों ने उसे टॉवर पर चढ़े देखा, तो इसकी जानकारी उसके परिजन को दी। यह सुनकर रिश्तेदार दौड़कर टॉवर के पास पहुंचे और उसे नीचे उतरने के लिए चिल्लाते रहे। लेकिन, वह और ऊपर पहुंच गया। देर रात इस घटना की जानकारी हिर्री पुलिस को दी गई ,खबर मिलते ही पुलिस की टीम गांव पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने छतौना सब स्टेशन के बिजली कर्मियों को बुलाया। लेकिन, उन्होंने ट्रांसमिशन लाइन होने की बात कहते हुए आने से ही मना कर दिया। इस घटना की जानकारी हेडक्वार्टर डीएसपी सीडी लहरे को दी गई, तब वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। फिर रतनपुर व कोनी पुलिस को जानकारी देकर भरनी स्थित पावर ग्रिड से बिजली सप्लाई बंद कराया। वहां से टीम बुलाकर रविवार की सुबह टॉवर में रस्सा बांधकर युवक को किसी तरह नीचे उतारा जा सका।चार घंटे तक चला ड्रामा, परेशान रहे लोग इस घटना के बाद रात में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। खबर मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई थी। करीब चार घंटे तक युवक का खतरनाक ड्रामा चलता रहा। लोग जितना मना करते उतना ही वह बिजली तार के करीब जाने की कोशिश करता रहा। आखिरकार, पुलिस की मदद से बिजली सप्लाई बंद कराने के बाद लोग ऊपर टॉवर में चढ़े और युवक को नीचे उतारा, तब जाकर परिजन के साथ ही पुलिस ने राहत की सांस ली।
इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक हाईटेंशन ट्रांसमिशन टॉवर में टॉप पर चढ़ कर बैठा नजर आ रहा है। बिजली विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद रस्सा बांधकर युवक को नीचे उतारा गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *