*जिला स्तरीय U 9, U11 ,U13 एवं U15 शतरंज चयन प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन*
भव्यम झांवर, शावी जैन (अंडर 09), शौर्य चिमनानी, अदिति आदित्य (अंडर 11), आलोक कनोजे, तनीषा ड्रोलिया (अंडर 13), अर्णव ड्रोलिया, अपर्णा चंद्राकार (अंडर 15), अक्षत महोबीया, रिथम सिंघल (अंडर 19) बने जिला चैंपियन।।
अक्ष मिंज, अनिका गुप्ता (अंडर 09), अक्ष चोपड़ा, अद्विका पांडे (अंडर 11), अभिनव वर्मा, अंशिका मिंज (अंडर 13), औजस्य मोहता तमन्ना शर्मा (अंडर 15), दिव्यांश नाहटा, प्राची यादव (अंडर 19) बने उपविजेता ।।
रायपुर ।श्री ज्ञानेश शर्मा जी, अध्यक्ष, योग आयोग छत्तीसगढ़ के संरक्षण में तथा रायपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में टीम चेस सिटी रायपुर एवं विप्र महा विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में जिला रायपुर U-9, U -11, U-13, U-15 चयन स्पर्धा का आयोजन विगत 13 अगस्त को विप्र महाविद्यालय में किया गया ।
इस स्पर्धा में पूरे रायपुर जिले से अनेक प्रतिभागियों ने अपने शतरंज दांव पेच एवम तकनीक का प्रदर्शन कर, इतनी कम उम्र होने के बावजूद दर्शकों को असमंजस में डाल दिया। प्रतियोगिता कुल 6 चक्र में संपन्न हुई, जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने भी भाग लिया ।। दर्शकों को अनेक उलटफेरो एवम कड़े संघर्ष देखने को मिले ।। ये बालक एवं बालिकाएं 21 से 24 अगस्त में भिलाई में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में रायपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे।।
आपको बता दें कि, शतरंज का खेल छत्तीसगढ़ में दिनोंदिन लोकप्रिय होता जा रहा है। राज्य में शतरंज की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, और निरंतर इस खेल को आगे बढ़ाने का प्रयास संघ द्वारा किया जा रहा है ।।
आयोजक गण में टीम चेस सिटी रायपुर के विनेश दौलतानी, एस एन ए हर्ष शर्मा (मुख्य निर्णायक), एस एन ए शुभम बसोने,
एवं रवि रोचलानी (सह निर्णायक) ने मुख्य भूमिका निभाई।।
रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव श्री नवीन शुक्ला, श्री आनंद अवधिया, डॉ.विवेक शर्मा, सी ए विकास शर्मा, श्री रोहित यादव ने चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी एवं खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। यह जानकारी नवीन शुक्ला सचिन रायपुर जिला शतरंज संघ द्वारा दी गई