कलेक्टर एक्का ने संयुक्त जिला कार्यालय में किया ध्वजारोहण
बलरामपुर (अफताब आलम) आज स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन परिसर में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण पश्चात कलेक्टर श्री एक्का ने महात्मा गांधी एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कलेक्टर श्री एक्का ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस. एस. पैंकरा, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पांडेय,श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इंदिरा मिश्रा, श्री शशि चौधरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री करुण कुमार डहरिया, जिला स्तरीय अधिकारी सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

