CG POLITICS : भाजपा का बैठकों के बाद मैदानी क्षेत्र में दौरा का प्लान तैयार
रायपुर| छत्तीसगढ़ प्रदेश की नवंबर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस ली है, उड़ीसा सहित दूसरे प्रदेश के निर्वाचित 90 विधायक छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्र में 22 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक तूफानी बैठक लेंगे और चुनावी रणनीति तैयार करेंगे।
छत्तीसगढ़ में बाहरी विधायक लेंगे बैठकें
उड़ीसा सहित दूसरे राज्य से आने वाले निर्वाचित विधायक लोगों की 21 अगस्त को प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर बोरियाकला में प्रशिक्षण वर्ग लगेगा, प्रशिक्षण देने के लिए केंद्रीय संगठन के नेता और कुछ केंद्रीय मंत्री भी आएंगे।
नेक्स्ट बैठक दिल्ली में
संभवतः इस कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए 17 और 18 अगस्त को नई दिल्ली के 6 पंडित दीनदयाल मार्ग केंद्रीय भाजपा कार्यालय में प्रदेश के संगठन महामंत्री और प्रदेश में नियुक्त केंद्र के द्वारा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नई दिल्ली जाकर इस बैठक में भाग लेंगे।
01 सितम्बर से दंतेवाड़ा से यात्रा शुरू
01 सितंबर से बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा से वाहन यात्रा प्रारंभ हो रही है, जिसका नेतृत्व वरिष्ठ विधायक शिवरतन शर्मा करेंगे।
01 सितम्बर से सरगुजा से यात्रा शुरू
01 सितंबर 2023 से सरगुजा संभाग के अंबिकापुर से एक वाहन यात्रा निकलने जा रही है जिसका नेतृत्व पूर्व मंत्री पूर्व राज्यसभा सांसद वरिष्ठ आदिवासी नेता रामविचार नेताम करने जा रहे हैं।
रायपुर में आमसभा
उपरोक्त दोनों यात्रा अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे संभावना है कि यहां बड़ी आमसभा हो सकती है।
कार्यकर्ताओं को व्यवस्था की जिम्मेदारी
22 अगस्त से 28 अगस्त तक छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों में जो बाहर से विधायक आएंगे, उनके रहने, खाने और पीने की एवं वाहन की व्यवस्था उपरोक्त जिले के पदाधिकारियों को करनी है, ऐसा भाजपा के कार्यकर्ताओं को निर्देशित भी किया जा चुका है