बिलासपुर

सिरगिट्टी वासी आए दिन चोरियों से हो रहे परेशान पुलिस कर रही केवल खानापूर्ति

Share this

सिरगिट्टी वासी आए दिन चोरियों से हो रहे परेशान
पुलिस कर रही केवल खानापूर्ति

बिलासपुर।सुरेश सिंह बैस – सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक दस के रहवासी मोहल्ले में आए दिन हो रहे चोरियों से काफी परेशान है। यहां चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। पूरा इलाका निम्न आय वर्ग के लोगों का है, इसलिए यहां कोई बड़ी चोरी तो नहीं हुई। लेकिन छोटी मोटी चोरियों ने यहां रहने वालों को परेशान कर रखा है।, क्योंकि चोर उनका सर्वस्व ले जा रहे हैं। भले ही आम लोगों के लिए यह बड़ी चोरी ना हो लेकिन इनके लिए यही चोरियां दुश्वार पैदा कर रही है। वार्ड में अवांछित तत्वों द्वारा लगातार नलकूप का इलेक्ट्रिक केबल चोरी किया जा रहा है, जिसे बेचने पर भले ही मामूली पैसे हासिल होते हों, लेकिन इस वजह से यहां कई-कई दिनों तक घरों में पानी नहीं आता। जिससे यहां के लोग परेशान हैं। तो वही कई घरों का ताला टूट चुका है। चोर बर्तन भांडे समेत कपड़ा लत्ता और राशन तक ले गए।, जिसकी बार-बार शिकायत पुलिस में की गई लेकिन पुलिस की नजरों में ऐसी छोटी मोटी चोरियों की कोई अहमियत नहीं है। इसी कारण अधिकांश मामलों में शिकायत तक दर्ज नहीं की गई ।
वहीं वार्ड के लोगों का कहना है कि पुलिस यहां गश्त नहीं करती है जिस कारण से नशेड़ी और चोरों के हौंसले बढ़े हुए है। चोर मौका पाते ही हाथ साफ कर देते हैं। लेकिन पुलिस उनके खिलाफ ना तो शिकायत दर्ज करती है ना ही उन्हें गिरफ्तार करती है।, यही कारण है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं। इसे लेकर रविवार को बड़ी संख्या में महिलाएं सिरगिट्टी थाने पहुंची और पुलिस पर कार्यवाही करने के लिए दबाव बनाया। बताया जा रहा है कि इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मुआयना कर लौट गई। लेकिन किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों में रोष है। उनका कहना है कि रोज रोज हो रही छोटी मोटी चोरियों ने उन्हें परेशान कर रखा है। चोरों की वजह से घर से निकलने में भी डर लगता है। वही आए दिन नलकूप और बोर का इलेक्ट्रिक केबल चोरी होने से भी पूरे मोहल्ले वासी परेशान है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को कई चोरों के नाम भी बताएं है। उनका कहना है कि पुलिस अगर इनके खिलाफ कार्यवाही करती है तो ऐसे मामलों में कमी आ सकती है। फिलहाल गेंद पुलिस के पाले में है। देखना होगा वह सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक दस में लगातार हो रही चोरियों पर किस तरह से अंकुश लगाती हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *