बिलासपुर

वीर जवानों के लिए रक्षा सूत्र समर्पण समारोह संपन्न

Share this

 

वीर जवानों के लिए रक्षा सूत्र समर्पण समारोह संपन्न

 
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व साई माउली पारिजात एक्सटेंशन कालोनी में भव्य और गरिमामय वातावरण में सांई नाथ के आशीर्वाद के साथ वीर जवानों के लिए रक्षा सूत्र का समर्पण समारोह सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सांई माउली प्रमुख के वरिष्ठ कलाकार द्वारा सभी अतिथियों का अभिनन्दन करते हुए बताया कि इस रक्षासूत्र के निर्माण की मूल संकल्पना सौभाग्यवती कौस्तुभी पात्रीकर पालेकर व दिलीप पात्रीकर जी की है। राखी का चक्र 6 फुट बाय 6 फुट का है। और इसके दोनों ओर के तिरंगे रक्षा सूत्र 11-11 फिट के हैं।
इस प्रकार राखी 27 FT फुट की है। राखी लगभग 2 फीट ऊंची है। और इसका वजन 50 से 55 किलो है। इसे बनाने में लगभग एक माह का समय लगा है। इसको बनाने में दिनेश जोगी , विशाल एवं चंद्रभान ने अथक प्रयत्न किया है । इसमें तेजस्वनी की छात्राओं का विशेष सहयोग रहा। प्रधानमंत्री द्वारा अंडमान निकोबार द्वीप समूह मे 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम को समर्पित द्वीपों के नाम पर एक भव्य राखी निर्मित की गई है। इसमें वीर चक्र विजेताओं के फोटोग्राफ्स के साथ-साथ दीपों के नाम प्रदर्शित किए गए हैं और चार सैनिक प्रमुखों के साथ माननीय राष्ट्रपति माननीय प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री के फोटो भी दर्शाए गए हैं ।
रक्षा सूत्र के सूत्र के रूप में तिरंगा प्रदर्शित है जिस पर जवानों के नाम एक कविता लिखी गई है। पूरा रक्षा सूत्र श्री यंत्र के अनुरूप रक्षा यंत्र के रूप में प्रतिष्ठित है। इसे देश के जवानों के लिए संप्रेषित किया जाना है। इस समारोह में जिला सैनिक कार्यालय के कर्नल आशीष पांडे सिपाही संस्था के महेंद्र प्रताप सिंह राणा एवं भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिवार के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उपस्थित सबका कहना है कि सीमा पर जवान दुश्मन से इतनी हिम्मत से इसी लिए लड़ पाता है, क्योंकि उसके पास अपने देशवासियों का असीम प्यार और शुभकामनाएं होती हैं। और राखी के रूप में भेजा गया रक्षा सूत्र उनकी रक्षा करता है। इस विशाल रक्षा सूत्र के साथ साथ नगर की अन्य बहुत सी बहनों द्वारा भेजी जा रही राखियों के रक्षा सूत्र का बॉक्स एवं सैनिकों के नाम संदेश का एक बॉक्स भी जवानों को समर्पित किया गया। रक्षा यंत्र का पूजन आचार्य अनिरुद्ध वर्तक के द्वारा संपन्न हुआ। देश भक्ति गीतों व वन्दे मातरम् के नारों ने पूरे वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दियासाई मावली परिवार के साथ आनंद निकेतन विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं तेजस्विनी सेवा प्रतिष्ठान की छात्राओं की उपस्थिति रहेगी। जिनके सहयोग से यह समारोह संपन्न हो रहा है। आनन्द निकेतन के छात्र छात्राओं ने भी अपने फौजी भाई बहनों के लिए राखियाँ तैयार की हैं। कार्यक्रम का संचालन संध्या शुक्ला ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में सांई भक्तों की उपस्थिति रही। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *