आदिवासियो को छलना बंद करे भूपेश बघेल- अंकुश सिंह
कुसमी(फिरदौस आलम) विगत दिनों सामरी विधानसभा के शंकरगढ़ ब्लॉक में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा भाइयों के साथ मारपीट का मामला संज्ञान में आया था जिसे लेकर जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह ने कहा की अपराधियों के विरुद्ध उचित धारा नहीं लगाये जाने के चलते उक्त अपराधी छूट गये, इसी सिलसिले में आज पहाड़ी कोरवा भाइयों के साथ कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया साथ ही कलेक्टर बलरामपुर से अपराधियों पर एक्टट्रोसिटी एक्ट की धारा लगाने का आश्वासन प्रात हुआ।
भूपेश सरकार की आदिवासी विरोधी नीतियों को दर्शाता है ,आदिवासियों को छलना बंद करे भूपेश बघेल इस राज्य की जनता नही तो सबक सिखाएगी आदिवासी विरोधी सरकार को।