देश दुनिया वॉच

कार्यकर्ताओं-कर्मियों के मानदेय में 1500 रुपए की वृद्धि, वेतनमान में ढाई गुना बढ़ोतरी का आश्वासन,इस महीने से मिलेगा लाभ…

Share this

Honorarium Hike  : प्रदेश सरकार द्वारा कर्मियों के मानदेय में वृद्धि की जाएगी। इसके लिए डिप्टी सीएम द्वारा आश्वासन दिया गया है। डिप्टी सीएम द्वारा आश्वासन मिलने के बाद कर्मियों द्वारा अपनी हड़ताल को समाप्त कर दिया गया है। उनके मानदेय में 1500 रुपए की वृद्धि की जा सकती है।

भुगतान सितंबर 2023 से किया जाएगा

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आशा कार्यकर्ताओं की प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान मानदेय में ढाई गुना की बढ़ोतरी की गई है। यह इजाफा राज्य सरकार की ओर से किया गया है। ऐसे में नेशनल हेल्थ मिशन से अलग इस राशि को मंजूरी दी गई है। उनके मानदेय को ₹1000 से बढ़ाकर ₹2500 करने का आश्वासन दिया गया। जिसका भुगतान सितंबर 2023 महीने से किया जाएगा

हर साल 180 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च 

बता दे कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। मानदेय वृद्धि को लेकर आशा कार्यकर्ता हड़ताल पर हैं। मानदेय में ढाई गुना की बढ़ोतरी करते हुए अब उन्हें प्रति महीने 2500 रुपए की वृद्धि का आश्वासन दिया गया है। बिहार स्वास्थ्य मंत्रालय के फैसले से बिहार के खजाने पर हर साल 180 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च देखने को मिलेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *