स्कूली बच्चों ने बनाया 15 किलोमीटर मानव श्रृंखला
भटगांव/ नरेश चौहान- सारंगढ़ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा फरिहा आलम सिद्दीकी के नेतृत्व मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमे स्कूली छात्र छात्राओं ने परदेस नही जाओ जी वोट डरे बार आओ जी का नारा लगाते हुए राहगीर व स्थानीय लोगो को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया ।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही क्षेत्र के अलग अलग स्थान पर मतदान जागरूकता रैली निकाली जा रही है और इसी कड़ी में आज सारंगढ़ जिला कलेक्टर एवम् जिला निर्वाचन अधिकारी फरिहा आलम सिद्धिकी के नेतृत्व में सरसींवा से लेकर भटगांव तक पूरे 15 किलोमीटर तक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगो को मतदान करने जागरूक किया गया, जिसमे सरसिवा और भटगांव के समस्त स्कूली छात्र छात्राओं ने सड़क के किनारे हाथ से हाथ मिलाकर सड़क में आने जाने वाले राहगीर व स्थानीय नागरिकों को मतदान करने के लिए जागरूकता का सन्देश देते हुए मानव श्रृंखला आयोजित किया । जहा छात्र छात्राओं ने मतदाता गीत और स्लोगन नारा ….परदेस नही जाव जी,बोट देहे बर आंव जी का नारा लगाते हुए इस जागरूकता रैली को आगे बढ़ाया जिसके बाद यह रैली नगर भटगांव के स्वामी आत्मानंद स्कूल ग्राउंड बंगला भाटा पहुंची जहां नन्हे बच्चो के द्वारा मिलकर।ग्राउंड में हम देंगे वोट का फाउंडेशन बनाया जिसमे पश्चात जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारी के समक्ष मतदान करने की सपथ लिया गया ।।
वर्सन – स्नीधा तिवारी (अभुविभागीय अधिकारी बिलीईगढ़ )
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर मतदाता जागरूकता के संबंध में प्रतिदिन स्वीप की गतिविधियां कर रहे है जो 2 अगस्त से 29 अगस्त तक जारी है जिसमे नए मतदाता सुची में नाम जोड़ने जैसी कार्य किया जा रहा है ।
हरीशंकर चौहान (स्वीप नोडल अधिकारी )
बिलाईगढ विधानसभा चुनाव 2018 में बहुत ही कम लोगो ने मतदान किया था परंतु 2023 के आने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करे इस उद्देश्य से मतदान जागरूकता रैली निकाली गई है ।