बसना। प्रदीप दास राजन ब्यूरो चीफ (जिला महासमुंद ) बसन अधिवक्ता संघ के द्वारा उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ बिलासपुर के ज्ञापन क्रमांक 300 / 23 दिनांक 9.8.2023 के पालन एंव समर्थन में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने एवं मृत्यु दावा राशि 10 लख रुपए करने हेतु आज दिनांक 11 8 2023 को अधिवक्ता संघ बसना द्वारा धरना प्रदर्शन एवं व्यवहार न्यायालय से बाइक रैली निकालकर तहसील ऑफिस बसना में तहसीलदार नमिता मारकोले को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे विशेष रुप से बसना अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मुरलीधर साव , वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन साव ,प्रभाकर मिश्रा,अनिक दानी, धनेश्वर साव , सतीश अग्रवाल, बंशीधर पटेल,नंद लाल साहु , नौटरी फिरदौश खैरानी ,हरि लाल पटेल, सी.एस.निषाद ,विजय जगदल्ला, सतीश सेंदरिया,प्रदीप दास राजन,नीरज कुमार अग्रवाल ,नारायण,नरेन्द्र साव,लक्ष्मण. साव ,मनप्रीत सलुजा,घनश्याम साव ,प्रकाश गोयल आदि उपस्थित थे । जिसकी जानकारी अधिवक्ता संघ सचिव धनेश्वर साव ने दी ।
अधिवक्ता संघ बसना द्वारा धरना प्रदर्शन…व्यवहार न्यायालय से बाइक रैली निकालकर तहसील ऑफिस में तहसीलदार नमिता मारकोले को ज्ञापन सौंपा
