देश दुनिया वॉच

दर्दनाक हादसा : गाड़ी खाई में गिरने से 5 पुलिस जवानों सहित 6 की मौत, कई घायल

Share this

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तीसा-बेरागढ़ मार्ग पर तरवाई पुल के पास पुलिसकर्मियों को ले जा रही एक गाड़ी खाई में जा गिर जाने से 5 पुलिसकर्मियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं हादसे 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, वाहन में 9 पुलिस के जवान और 2 स्थानीय लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि 2-IRBn बटालियन के पुलिस जवान सूमो में लोंग रेस पेट्रोलिंग पर जा रहे थे। इस दौरान तरवाई नामक स्थान पर हादसा हो गया। वाहन पर पहाड़ी गिरने के बाद कुछ लोग इससे बाहर छिटक गए और पत्थरों से टकराने से गंभीर चोटें लगीं। पहाड़ी से लुढ़कने के बाद सूमो नाले के बीचों बीच रुकी।

मृतकों की पहचान सब इंस्पेक्टर राकेश गौरा, मुख्य आरक्षी प्रवीण टंडन, आरक्षी कमलजीत, आरक्षी सचिन व आरक्षी अभिषेक और वाहन चालक चंदू राम पुत्र जयदयाल निवासी गांव मंगली तहसील चुराह के तौर पर हुई। वहीं आरक्षी अक्षय कुमार, आरक्षी लक्ष्य, आरक्षी सचिन, मुख्य आरक्षी राजेंद्र और स्थानीय व्यक्ति पंकज कुमार इस हादसे में घायल हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *