आंध्रा समाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को हुआ सरस्वती सायकल का वितरण
बिलासपुर|यु मुरली राव –आंध्रा समाज द्वारा संचालित आंध्रा समाज कन्या ऊ मा विद्यालय रेलवे बुधवारी बाज़ार बिलासपुर में आज सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत कुल 35 स्कूली बच्चों को सायकल वितरण किया गया इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद एव एम आई सी मेंबर श्री अजय यादव एवम पार्षद श्री एस साई भास्कर, स्कूल प्रबंधन वर्ग के अध्यक्ष एन रमना मूर्ति, सचिव पी श्रीनिवास राव, जी रमेश चंद्रा, टी रमेश बाबू, ए सत्या नारायणा, प्रिंसिपल आर रामाम, प्रदान फाटक,श्री बी यू बी रेड्डी, पी वी रजनी, डी लक्ष्मी,अनिता बोरके आदि उपस्तित रहें इस आयोजन में मुख्य अतिथि अजय यादव जी ने सरस्वती सायकल योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी दी एवं कहां की माता सरस्वती ज्ञान की देवी है स्कूली छात्रों में ज्ञान प्राप्त करने के लिए दूर-दूर से आना पड़ता है उन्हीं की सुविधा हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सरस्वती सायकल योजना चालू की गई है बच्चे स्कूल में आए ज्ञान के मंदिर विद्यालय में ज्ञान प्राप्त करें। कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं गणमानी नागरिक उपस्थित रहे।