*नगर पंचायत कुसमी का अविश्वास ध्वस्त, पुनः अध्यक्ष कॉंग्रेस गोवर्धन भगत बरकरार भूपेश है तो भरोसा है*
नगर पंचायत कुसमी के अध्यक्ष गोवर्धन राम पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर आज मतदान के बाद फैसला हो गया। फ्लोर टेस्ट में अध्यक्ष के पक्ष में छह वोट और विपक्ष में 9 वोट गिरे। इस तरह अध्यक्ष सीट बरकरकार रही, *सीट कायम रखने के बाद अध्यक्ष गोवर्धन भगत ने इसे सत्य की जीत बताई*,
फिरदौस आलम -कुसमी नगर पंचायत कुसमी में अध्यक्ष गोवर्धन राम के उपर 12 पार्षदों द्वारा नियमानुसार बलरामपुर कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर अध्यक्ष पद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग की गई थी , जिसका पालन करते हुए बलरामपुर कलेक्टर द्वारा निर्वाचन के नियमानुसार आज दिनांक 11/8/23 को अध्यक्ष पद के अविश्वास हेतु वोटिंग निर्वाचित करने की तिथि तय करने के पश्चात आज नगर पंचायत कुसमी में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की गई , जिसमे कुसमी एस डी एम चेतन साहू सहित अन्य अधिकारीयो के बीच वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की गई , जिसमे नगर पंचायत कुसमी के अध्यक्ष पद को बरकरार रखने हेतु गोवर्धन राम के पक्ष में 6 वोट मिले , वही विपक्ष में 9 वोट मिले , जिससे नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम फिर से अपनी कुर्सी बचा ली गई ।
*तो वही विधायक चिंतामणि महाराज ने कहा भूपेश है तो भरोसा है* और उसका परिणाम आज दिखा है.. जीत के बाद विधायक और अध्यक्ष ने नगर के शिव मंदिर में माथा टेका और इसे जनता की जीत बताई है। संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज हुए जीत के जश्न में शामिल नगर पंचायत कुसमी के निर्वाचित पद पर दुबारा फिर से नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर 6 मत मिलने पर अध्यक्ष पद बरकरार रहने पर संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कुसमी नगर पंचायत के पास से आतिश बाजी करते हुए एक दूसरे को फूल माला से स्वागत करते हुए पैदल रैली निकाल कर जश्न मनाते हुए शिव मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की गई ,संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि यह जीत वास्तव में सच्चाई की जीत है , भूपेश है तो भरोसा है , आज यह यह बात साबित गया ,यह जीत हमारे सभी पार्षदगण की जीत है , भविष्य में नगर पंचायत कुसमी के विकास में कभी भी किसी चीज की कमी नही होने देंगे , इसी आशा एवम उम्मीद के साथ आज नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम को फिर से पार्षदगण द्वारा अपना बहुमूल्य वोट देकर अध्यक्ष पद चुन लिया गया है इसके लिए हम उन सभी पार्षदों को समाचार के माध्यम से धन्यवाद देते है साथ ही विपक्ष के पार्षदों को भी धन्यवाद देता हूं जिनके चलते हमारी आज यह जीत हुई है ।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी ज़िला कांग्रेस कमेटी सचिव अरुण गुप्ता, मज़दूर प्रकोष्ठ ज़िलाअध्यक्ष अरविंद तिवारी, जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, वरिष्ट नेता विजय गुप्ता,किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवधन भगत,मंडी अध्यक्ष बालेश्वर राम, छोटेलाल गुप्ता, मनान खान, एल्डरमैन जवाहिर लकडा, पीपीसी सदस्य सोनू अली, संचार विभाग- कुंदन गुप्ता, युकां विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर, विधायक प्रतिनिधि राशिद आलम, यूका नेता मोदस्सिर इराक़ी, संदीप निकुंज, पूर्णिमा सेमरिया, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष लवकुमार सोनवानी, मिथलेश गुप्ता, विवेक गुप्ता सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।