भारत छोड़ो आंदोलन 7 छः ग बटालियन एनसीसी द्वारा ओकल फार लोकल थीम
बिलासपुर/यू मुरली राव -कल बुधवार 9 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी उसी दिन को याद करते हुए 7 छ ग बटालियन एनसीसी के कर्नल अमिताभ श्रीवास्तव के आदेशानुसार ओकल फॉर लोकल थीम के तर्ज पर डीपी विप्र कॉलेज एवं शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर संयुक्त रूप से ओकल फार लोकल थीम कार्यक्रम संपन्न किया जिसमें जेडी जे डब्ल्यू यस डी एस डब्ल्यू कैडेटों के द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत एवं सफलता के विषय में संबोधन भाषण दिया गया। महात्मा गांधी जी के भारत छोड़ो आंदोलन पर करो या मरो का नारा से भारत की आजादी मिलने के विषय को बतलाए एवं विस्तार से बताई गई इसके पश्चात संयुक्त रूप से रैली निकालकर गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर के फर्स्ट ऑफिसर एके नागपुरे एवं डीपी विप्र की प्राचार्य डॉक्टर अंजू शुक्ला एवं मल्टीपरपज बिलासपुर की प्राचार्य डॉक्टर चंदना पाल आदि उपस्थित रहे।