*राष्ट्रीय स्टैण्ड बॉल विजेता छत्तीसगढ़ टीम का भव्य स्वागत रेलवे स्टेशन परिसर मे हुआ*
बिलासपुर/यू मुरली राव। गोवा में आयोजित द्वितीय सीनियर राष्ट्रीय स्टैंड बॉल खेल प्रतियोगिता में विजेता महिला पुरुष छत्तीसगढ़ टीम का भव्य स्वागत ढोल ताशा बजा एवं पुष्प हारो से बिलासपुर स्टेशन में किया गया ।
इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी जाविद अली विशेष रूप से स्टेशन पहुंचे और खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त किया उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि छत्तीसगढ़ खेल विभूति सम्मान खिलाड़ी हिदायत अली द्वारा ईजाद यह खेल आज अपनी राष्ट्रीय पहचान बना रहा है जिसमे बिलासपुर के खिलाड़ीयों का विशेष योगदान है जिन्होंने मेहनत कर नेपाल तक दो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता कराने में सहयोग दिया। अब तक स्टैंड बॉल के दो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित हो चुकी है ।
फेडरेशन के अध्यक्ष अरविंद चितौरिया आने वाले समय में एशिया कप कराने की तैयारी में जुटे हुए है।
कोषाध्यक्ष डॉ शाज़िया अली खान ने बताया कि गोवा में सफल आयोजन स्टैण्ड बॉल का सुनहरे भविष्य की गाथा लिखेगा।अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और रैफरी गिरीश कश्यप, ईशु निर्मलकर, कल्पना ठाकुर, भीम मीणा, आदित्य रजक, दिनेश देशमुख गोवा में आयोजित प्रतियोगिता को सफल बनाया है।
सभी खिलाड़ियों ने एक स्वर में कहा कि जल्द ही इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन को उचित कदम उठाना चाहिए और खेल विभाग से ओलंपिक संघ से मान्यता दिलाने हेतु पहल करनी चाहिए। बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में स्वागत के लिए डॉ शंकर यादव डायरेक्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन डॉ सी व्ही रामन विश्वविद्यालय कोटा, जमील अंसारी के अलावा अनेक खेल प्रेमी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।