प्रदीप दास // बसना। विकासखंड के दूरस्थ अंचल में स्थित प्राथमिक विद्यालय बिलखण्ड में 3 भवन हैं जिसमे 2 अति जर्जर हालत में है, दोनों अति जर्जर भवन के जीर्णोद्धार के लिए शासन से स्वीकृति मिल चुकी है लेकिन अभी निर्माण कार्य प्रारंभ होने में देर है तथा 1 भवन जिसमे बरसात में पानी रिसता और टपकता है, जिसके कारण बच्चों के बैठने हेतु बिल्कुल जगह नहीं होने के कारण आज दिनांक 05-08-2023 को प्रधान पाठक द्वारा नोडल प्राचार्य श्री ओगरे सर की अध्यक्षता में शाला विकास समिति ग्रामवासियों और पालकों की विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसमें पालकों एवं समिति के सदस्यों द्वारा तत्काल जन सहयोग करके विद्यालय भवन का जीर्णोद्धार कार्य करने का संकल्प लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों एवं पालकों ने तत्काल 18000 की सहयोग राशि प्रदान की और बाकी ग्रामवासियों से घर घर जाकर सहयोग की अपील की है।
ग्राम की एकता और सहयोग की भावना के लिए शाला के प्रधान पाठक विजय कुमार धृतलहरे ने सभी को आत्मीयता के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया है