कुसमी

छत्तीसगढ़ विकास मॉडल को हर एक व्यक्ति तक ले जाने के लिए हितग्राही कार्ड अभियान चलाया गया।

Share this

 

छत्तीसगढ़ विकास मॉडल को हर एक व्यक्ति तक ले जाने के लिए हितग्राही कार्ड अभियान चलाया गया।

भूपेश सरकार अपनी हितकारी योजनाओं के लिए इस बार का चुनाव कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दे पर अपनी सरकार के कामकाज पर लड़ने जा रही है।

कुसमी(फिरदौस आलम) सामरी विधानसभा के कुसमी में युवा कांग्रेस बलरामपुर जिलाध्यक्ष बृजेश यादव के नेतृत्व में एवं आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव संतोष इंजीनियर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरिश मिश्रा के उपस्थिति में भुपेश है तो भरोसा है का हितग्राही कार्ड का अभियान चलाया गया, छत्तीसगढ़ विकास मॉडल को हर एक व्यक्ति तक ले जाने के लिए हितग्राही कार्ड अभियान चालू किया गया है।

प्रदेश में एक भी व्यक्ति अगर सरकारी योजना का हितग्राही नहीं बन पाया तो उनको जोड़ने का अभियान है हितग्राही कार्ड अभियान 9090029090 रजिस्ट्रेशन नंबर लॉन्च करके लोगों तक डिजिटली भी पहुँच रही है, सरकार रमन सरकार के 15 वर्ष अपने अनेक घोटालों के लिए जाने जाते है, वहीं भूपेश सरकार अपनी हितकारी योजनाओं के लिए इस बार का चुनाव कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दे पर अपनी सरकार के कामकाज पर लड़ने जा रही है हितग्राही कार्ड कैंपेन कांग्रेस पार्टी के डोर टू डोर भेंट मुलाकात का शुभारंभ है इस अभियान में वरिष्ठ कांग्रेस के नेता राजेन्द्र भगत,श्री देवधन भगत ,पार्षद ललित निकुंज ,पार्षद वाहिद अली,श्रवण गुप्ता,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर,महासचिव वेदांतभारती,रविन्द्र गुप्ता, पिंटू यादव,NSUI के जिलामहासचिव अंकित मिंज,NSUI ब्लाक अध्यक्ष अनुराग सिंह एवं अन्य युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित थे!

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *