
विश्व जड़ी -बूटी दिवस आयुर्वेदिक दवा व जड़ी बूटियां वितरण कर मनाया गया
बिलासपुर/सुरेश सिंह बैस -लायंस क्लब बिलासपुर उर्जा,पतंजलि योग समिति बिलासपुर व लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के संयुक्त तत्वाधान 4 अगस्त 2023 को सुबह 06 बजे से 07 बजे तक स्थान उत्सव वाटिका, मंगला चौक, बिलासपुर में जड़ी-बूटी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब ऊर्जा की अध्यक्ष रिंपी होरा व सचिव सुनीता सिंह द्वारा विभिन्न जड़ी – बूटियों के लाभ व प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई। तथा इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक औषधियों का और पौधों का वितरण किया गया। आयुर्वेदिक औषधियों में आंवला, रीठा, शिकाकाई, हर्रा, बहेरा आदि जड़ी बूटियां लोगों को वितरित की गई । डॉ. के के श्रीवास्तव के द्वारा निःशुल्क आई फ़्लू के दवाइयो का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर आये लायंस क्लब के रीजन चेयरपर्सन लायन परमजीत सिंह सलूजा, जोन चेयरपर्सन लायन डॉ. पी. के. शर्मा, लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के संरक्षक डॉ. के. के. श्रीवास्तव(माइक्रो चेयरपर्सन), क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ. आर. के. यादव, कोषाध्यक्ष लायन सुबोध नेमा, पी. आर. ओ. लायन उत्तम उपाध्याय(डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन) , लायन नरेंद्र सिंह चंदेल(डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन) लायंस क्लब बिलासपुर उर्जा की अध्यक्ष लायन रिम्पी होरा, सचिव सुनीता सिंह, पतंजलि योग समिति के महामंत्री निषेश वर्मा, युवा अध्यक्ष नंदकुमार कर्ष और श्यांता कौशिक उत्सव वाटिका योग समिति के अशोक यादव, गौतम साहू, आर. पी. साहू, पी. आर. साहू, उमाशंकर, महेंद्र गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, जे.पी. गुप्ता, सी.पी. गुप्ता, दीप कश्यप सभी ने अपना सक्रिय योगदान देकर कार्यक्रम को सार्थक एवं सफल बनाया।*
