एक ही पंजीयन से चलाए जा रहे है दो स्कूल, चुरेला का पंजीयन और भटगांव में चल रहा स्कूल, मनमर्जी पर क्या संज्ञान लेगा शिक्षा विभाग
भटगांव/हेंम दास महंत – नगर पंचायत भटगांव में बिना मान्यता के साई न्यू पब्लिक स्कूल का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। शासन-प्रशासन के निर्देशों का स्कूल प्रबंधन पर कोई असर नहीं दिख रहा है।। नगर पंचायत भटगांव के मुख्य मार्ग पर साई न्यू पब्लिक स्कूल का व्यावसायिक परिसर पर संचालन किया जा रहा है वही भटगांव नगर से 3 किमी दूरी पर स्थित ग्राम-चुरेला में भी साई न्यू पब्लिक स्कूल का संचालन जारी है।
मामले में जब बिलाईगढ़ विकासखंड के बीईओ से पूछा गया तब उन्होंने बताया कि ग्राम- चुरेला का पंजीयन है, पंचायत भटगांव में भी स्कूल चलाया जा रहा है, तो वह गलत है। उसे बंद करना होगा।
वही स्कूल संचालक तथा प्राचार्य खिलेश्वर प्रसाद पटेल ( के पी पटेल) का कहना है कि चुरेला में स्कूल चलाने के लिए जगह कम थी।भटगांव में भी स्कूल खोल दिया गया और अधिकारियो से बात कर ली गई है, और उन्होंने इसका परमिशन भी दिया है।।
बिलाईगढ़ विकासखंड में शिक्षा का व्यवसाय करते हुए, निजी स्कूल संचालक नजर आ रहे हैं । उन्हें शासन प्रशासन का कोई डर नहीं है। स्कूल खोलने के लिए व्यवसायिक भवन का 02 से 03 शटर रूम को लेकर बेनर तले स्कूल का संचालन किया जा रहा है । वो भी बिना पंजीयन के । जिसमें न ही वाहन रखने की सुविधा है और न ही बच्चों के लिए खेल मैदान है।
मुख्य मार्ग जहां बस, ट्रंक बड़े बड़े वाहन दिन रात चल रहा है वही स्कूल खोला गया है अगर यहां बच्चो का दुर्घटना का शिकार हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन है ।
*वर्जन* एक ही पंजीयन से दो अलग अलग जगहों पर स्कूल का संचालन करना गलत है जहाँ का पंजीयन है वही स्कूल का संचालन होना चाहिए नगर भटगांव में बिना पंजीयन का स्कूल ग्राम चुरेला के नाम से चल रहा है उसे नियमसम्मत बंद कराया जाएगा। सत्यानारायण साहू विकासखंड शिक्षा अधिकारी- बिलाईगढ़