रायपुर वॉच

अग्रसेन महाविद्यालय में वृक्ष-मित्र दिवस आयोजित

Share this

रायपुर अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती में शनिवार को वृक्ष मित्र दिवस दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों और उपस्थित विद्यार्थियों ने मिलकर पौधारोपण किया। साथ ही सभी ने पेड़-पौधों की रक्षा का संकल्प भी लिया।

इस अवसर पर महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष तथा महाविद्याय के डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में पर्यावरण की स्थिति जिस तरह से प्रभावित हो रही है, उसमें हम सभी के लिए यह आवश्यक है कि हम पेड़-पौधों के संरक्षण के प्रति विशेष ध्यान दें।

महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के सचिव एवं महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि प्रकृति की रक्षा से ही हमारा जीवन सुरक्षित है।

प्राचार्य डॉ युलेंद्र कुमार राजपूत ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में पर्यावरण और प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष रूप से प्रयास किये जाते हैं।  इससे छात्रों को भी पर्यावरण  के प्रति जागरूक करने में मदद मिलती हैं। उन्होंने भी युवाओं को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए ऐसे प्रयासों की जरुरत बताई।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज की केन्द्रीय इकाई के अध्यक्ष तथा महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के तकनीकी सलाहकार अनुराग अग्रवाल, समाजसेवी उमेश अग्रवाल एवं शिक्षाविद डॉ रविन्द्र अग्रवाल भी विशेष रूप से उपस्थित थे

इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों, सभी संकायों के विभागाध्यक्षों और राष्ट्रीय सेवा योजना के केडेटों ने पौधों के संरक्षण की शपथ ली. पत्रकारिता संकाय की प्रमुख डॉ अदिति नामदेव गुप्ता ने कार्यक्रम का संयोजन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के केडेटों के साथ मिलकर पौधों के रोपण की व्यवस्था की, ताकि इन्हें सुरक्षित तरीके से बड़ा किया जा सके।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *