दो विशालकाय वाहनों में हुई भारी टक्कर
शिवरीनारायण/भरत लाल आदित्य – शिवरीनारायण-केरा रोड स्वागत द्वार के पास कैप्सूल वाहन तथा ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों गाड़ियों का टक्कर इतना ज्यादा था कि दोनों वाहनों के केबिन के परखच्चे उड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वाहन शिवरीनारायण से केरा की तरफ जा रहा था तथा दुसरा वाहन केरा से शिवरीनारायण आ रहा था। हॉटल राघव इन के समीप दोनो वाहनों मेें टक्कर हो गई जिससे दोनो ही वाहनों के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों ही वाहनों के ड्रायवरों को गंभीर चोंटे आई। दोनों ड्रायवर अपने-अपने केबिन में फंस रहे। दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी। थाना षिवरीनारायण के टीम मौके पर पहुची। डायल 112 भी पहुच चुकी थी। नगर पंचायत से जे.सी.बी. बुलाया गया। जे.सी.बी. की मद्द से पहले ट्रक के ड्राइवर को निकालकर डायल 112 की मद्द से खरौद अस्पताल पहुचाया गया। तत्पष्चात् लगभग 1 घंटे की कड़ी मषक्कत के बाद दूसरे वाहन के ड्राइवर को निकाला गया। दोनों ड्रायवरों की नाजुक हालात को देखते हुए बिलासपुर रिफर कर दिया गया है।