रतनपुर

हितग्राही कार्ड कार्यक्रम में अटल श्रीवास्तव का गर्मजोशी के साथ स्वागत

Share this

हितग्राही कार्ड कार्यक्रम में अटल श्रीवास्तव का गर्मजोशी के साथ स्वागत

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

रतनपुर महामाया चौक में युवक कांग्रेस के द्वारा हितग्राही कार्ड शिविर लगाया गया इस शिविर में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने शिरकत की, अटल श्रीवास्तव का नगर आगमन पर जगह जगह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा आतिशी स्वागत किया गया, शनिचरी चौक व नया बस स्टैंड में बैंड बाजा के साथ कार्यकर्ताओं ने अपने लोकप्रिय नेता अटल श्रीवास्तव का फूल माला और गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया और गाजे-बाजे के साथ उनका काफिला कार्यक्रम स्थल महामाया चौक पहुंचा

जहां पर युवक कांग्रेस के द्वारा स्वागत सत्कार के बाद हितग्राही कार्ड कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के द्वारा किया गया उन्होंने हितग्राहियों को, हितग्राही कार्ड से जोड़ने के लाभ के बारे में बताया ,उन्होंने कहा कि माननीय भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी वर्ग के लोगों के लिए योजना बनाकर काम किया जा रहा है और लोगों को उसका लाभ भी मिल रहा है हितग्राही कार्ड के माध्यम से उन्हें कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ मिल रहा है इस पर हम टीक लगवाते है, और अगर उन्हें किसी योजना का लाभ नहीं मिला है तो उनके मोबाइल नंबर पर हम मिस कॉल देते हैं इससे उसका रजिस्ट्रेशन हो जाता है और उनके पास रायपुर ऑफिस से एक फोन आता है अगर उन्हें किसी योजना का लाभ नहीं मिला है, तो वह, इस कार्ड के माध्यम से, उसमें, अपनी शिकायत भी कर सकते हैं और आने वाले समय में उसका लाभ मिलता है

मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल पर की “”भूपेश है तो भरोसा है”” के जवाब में उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, जो कहते हैं वह करते हैं उन्होंने किसानों का कर्जा माफ किया, धन को 2640 से ₹2800 रूपया क्विंटल कर दिया, और पहले 15 क्विंटल खरीदी होती थी उसे बढ़ाकर 20 क्विंटल कर दिया गया है इन्हीं सब कामों की वजह से यह नारा दिया गया है कि ,””भूपेश है तो भरोसा है””

इस बार कांग्रेस की भूपेश सरकार काम के आधार पर 75 पार का नारा दिया गया है और इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता कार्य में जुट गए हैं उन्होंने कहा कि लोगों के बीच में है “”भूपेश है तो भरोसा है””” और लोगों के बीच में भूपेश सरकार के ऊपर जनता पूरा भरोसा कर रही है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शीतल जायसवाल, शिवानंद पांडेय ,इलियास कुर्रेशी, दामोदर सिंह, यासीन अली,मदन कहरा, आनंद जयसवाल, वादिर खान,यासीन खान, महावीर साहू, पुष्पकांत कश्यप, मोहर खान, रमेश मरावी, राकी अनुरागी, संजय कोसले,शकीर मोहम्मद इत्यादि स्थानीय कांग्रेसी नेता व युवा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *