सर्वोच्च न्यायालय के फैसला आने से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर।
बलरामपुर/ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले आने से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। फैसले का स्वागत करते हुए NSUI बलरामपुर SM जिलाध्यक्ष आदित्य विभु जायसवाल के नेतृत्व में NSUI के कार्यकर्ताओं ने राजपुर गांधी चौक में पटाखे फोड़ खुशी मनाई गई। उन्होने कहा कि ये सिर्फ़ कांग्रेस की जीत नहीं है, यह जीत राहुल गांधी की जीत नहीं है, यह जीत लोकतंत्र की है, यह जीत सत्य की है, क्योंकि सत्य परेशान हो सकता है किंतु कभी पराजित नहीं हो सकता, इस दौरान जिला संयोजक नितिन गुप्ता, अभिजित भारती, अनुभव गुप्ता, सूर्यकांत रवि, मनीष कश्यप, अक्षय मिंज, रंजीत कौशिक,असमित गुप्ता,लकी भारती, लक्की सोनी, रोशन और कई कार्यकर्ता मौजूद थे।।