रहंगी गोठान में मवेशियों की हो रही है दुर्दशा!
बिलासपुर। अक्सर रोड में घूम रहे आवारा पशुओं के कारण कई सड़क हादसे होते रहते हैं। आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए हाईकोर्ट ने प्रशासन को आवारा पशु हटाने के लिए निर्देशित किया है। शाबाशी लूटने के लिए समय-समय पर समीक्षा बैठक में इसका आंकड़ा भी बताया जाता है कि कितने मवेशियों को पकड़कर गौठान भेजा गया है, हाल फिलहाल में ही नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने समीक्षा बैठक में पिछले डेढ़ महीने में नगर निगम क्षेत्र में 27 सौ से अधिक मवेशियों को पकड़ा गया है यह बताया । अब बात यह आती है कि मवेशियों को पकड़ने के बाद क्या किया जाता है….
जनपद पंचायत बिल्हा ग्राम पंचायत रहंगी में गोठान है। इस गोठान की देखरेख का जिम्मा चौकीदार का है और रहेगी में बने गोठान का मेंटेनेंस जनपद पंचायत करती है इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत रोका छेका का अभियान भी चल रहा है। सड़क पर घूम रहे मवेशियों को उठाकर सुरक्षित ठिकाने पर रखने के लिए प्रदेश में रोका छेका अभियान शुरू किया गया है। मोपका क्षेत्र से मवेशी उठा कर के रहंगी स्थित गोठान में रखा जाता है। यहां पर एक छोटा सा शेड है जिसमें मुश्किल से 50 मवेशी भी आ जाएं तो बहुत है रही बात बाकी मवेशियों बरसते पानी में रात दिन भीगते रहते हैं जिससे कि उनके बीमार होने की आशंका रहती है। यहां तक कि पशु चिकित्सकों द्वारा गोठान का निरीक्षण किया गया और उन्होंने भी निरीक्षण पंजी में इस बात का उल्लेख किया है कि प्रशासन ने गायों को गोठान में तो डाल दिया है लेकिन अधिक संख्या रहने की वजह से और चारा ,पैरा व्यवस्था नहीं किए जाने की स्थिति में इनकी तबीयत बिगड़ सकती है।
जनपद पंचायत सी ई ओ,बोदरी सीएमओ, सहित कई अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है लेकिन इनके द्वारा किसी भी प्रकार की ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। रहेंगी गोठान देखकर ऐसा प्रतीत होता है की गोठान के प्रति ना सरकारी अधिकारियों और ना ही जनप्रतिनिधि को किसी प्रकार की चिंता है……