छत्तीसगढ़ वॉच / मनोज साहू कोयली बेड़ा
कांकेर। आज सिकसोड़ पंचायत कुपोषित बच्चों एवम गर्भवती महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा वितरण किया गया जो 3 महीने तक कार्यक्रम चलाया जाएगा जुना गावड़े गांव 1जुना गावड़े गांव 2 सिकसोड़ पंचायत के अंतर गत आने वाले गांव बावेली, पुसावाही, कोतुल,जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सामिल रहे और गांव के सरपंच ग्राम पंचायत सिकसोड़ लच्छू राम गावड़े और ग्राम निवासी और वाडपंच भी मौजूद थे

