रायपुर वॉच

प्रधानमंत्री मोदी 17 अगस्त को आ सकते है छग, आम सभा को करेंगे संबोधित

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिरी में विधानसभा का चुनाव होना है. जिसको लेकर राज्य की सियासी पारा बढ़ा हुआ है. बीजेपी कांग्रेस समेत क्षेत्रीय दल भी अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने 17 अगस्त को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आम सभा को संबोधित करेंगे।

छत्तीसगढ़ के प्रभारी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज पीएम मोदी की तैयारियों का जायजा लेने रायगढ़ पहुंचे। उन्होंने कोंडातराई सभास्थल का मुआयना किया। प्रधानमंत्री एनटीपीसी और एसईसीएल के सरकारी कार्यक्रम के बाद आम सभा को संबोधित करेंगे।

त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार
साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में सर्व आदिवासी समाज ने राज्य की कुल 50 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारने की घोषणा की है. पार्टी का कहना है कि वो वह उन सभी जगहों से चुनावी मैदान में होगी जो समाज के लिए रिजर्व है और जहां आदिवासी मतदाताएं अधिक हैं।

बता दें कि राज्य में हुए 2018 के विधानसभा चुनाव में भी ऐसी ही स्थिति थी. उस समय मायावती की पार्टी बीएसपी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ दल के गठबंधन ने सारे चुनावी आकलन को धराशायी कर दिया था।  चुनाव में इस गठबंधन को तो केवल सात सीटें मिली लेकिन कई जगहों पर बीजेपी को इससे नुकसान उठाना पड़ा था. उस चुनाव में बीएसपी को दो और जेसीसी को 5 सीटें मिली थी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *