बलरामपुर।

जिला मुख्यालय के खस्ता हाल सड़क पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनी के नेतृत्व में की गई धान की रोपाई।

Share this

जिला मुख्यालय के खस्ता हाल सड़क पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनी के नेतृत्व में की गई धान की रोपाई।

बलरामपुर जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस समीप, नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत खस्ताहाल सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे और बारिश पानी से कीचड़ भरी सड़को पर नगरवासियों को चलना दुभर हो गया है।

बलरामपुर/ बलरामपुर जिला मुख्यालय के मेन रोड सड़क में सर्किट हाउस के सामने सड़क पूर्ण रूप से उजड़ गई है, जिसमे नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी दुर्दसा को छुपाने के लिए सड़क में मुरम-मट्टी डाल दिया है, और बारिश के पानी से सड़क धान की रोपाई करने लायक हो चुकी है, जिसमे भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनी ने बरसात के मौसम में, वर्तमान में चले धान के रोपाई,जिला मुख्यालय के खेत नुमा सड़क पर धान की रोपाई करके जिला प्रशासन तथा नगर पालिका परिषद में बैठे लापरवाह अधिकारी को जगाने का प्रयास किया है।


आपको बता दें कि बलरामपुर जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद अंतर्गत पुराना कलेक्टर चौक से मिशन स्कूल तक जाने वाली शहर के मुख्य मार्ग का काफी जर्जर है सड़क पूरी तरीके से उजड़ चुकी है, जिस पर लोग को पैदल चलना दुभर हो गया है, इस रास्ते मिशन स्कूल नगर के अभिभावक अपने बच्चों को लेकर प्रति दिन आना जाना करते हैं काफी व्यस्तम मार्ग होने के बावजूद इस ओर नगर पालिका अधिकारी के सुस्त रवैया के वजह से सड़क का काम चालू नहीं हो पाया है जबकि सड़क निर्माण के लिए लगभग डेढ़ करोड़ रुपया का टेंडर बरसात के पूर्व ही लगाया गया है जो अभी बरसात में भी पूर्ण नहीं हो पाया इस खस्ता हाल सड़क में लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है, इसी तरीके से नगर के अधिकांश वार्डो के सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी हैं जिसकी सुध लेने की फुर्सत न तो नगर पालिका में बैठे अधिकारी को है और ना ही जिला के मुखिया कलेक्टर रिमीजियूस एक्का को है।
विडंबना तो यह है कि बलरामपुर जिला मुख्यालय के नगर पालिका मेन रोड सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं, इन गड्ढों से होकर जिला कलेक्टर प्रतिदिन, कलेक्ट्रेट कार्यालय आना-जाना कर रहे है, बावजूद इसके इस खस्ता हाल मुख्यालय के सड़क तथा नगर पालिका के घोर लापरवाही नजर नहीं आ रही हैं, जिसे आक्रोशित भाजपा मंडल अध्यक्ष एव नगर पालिका परिषद के पार्षद दिलीप सोनी ने अपने स्थानीय नगर नगरवासियों के साथ जिला प्रशासन को जगाने के लिए धान की रोपाई करते सड़क पर नजर आए।
अब देखने वाली बात यह कि क्या खबर प्रकाशन के बाद जिला कलेक्टर रिमिजीजुस एक्का एव नगर पालिका में बैठे नगर पालिका अधिकारी कोई संज्ञान लेते भी है या नहीं।
इस प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनी,जितेंद्र श्रीवास्तव,बिहारी पाल,इंजीनियर गौतम सिंह,मंटू,सहित सैकड़ों नगर वासी मौजूद थे।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *