दल्ली राजहरा

आई.ओ.सी राजहरा सी.जी.एम के सहायक नितेश छतरी का ठेकेदारों से सांठगांठ कर कार्यों में हस्तक्षेप , पार्षद एल्डरमैन जल्द करेंगे घेराव

Share this

आई.ओ.सी राजहरा सी.जी.एम के सहायक नितेश छतरी का ठेकेदारों से सांठगांठ कर कार्यों में हस्तक्षेप , पार्षद एल्डरमैन जल्द करेंगे घेराव

दल्ली राजहरा/ शब्बीर कुरैशी -लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा की भूमि से लाखों टन लौह अयस्क खनन कर , नगर के ही बेरोजगारों को नौकरी के लिए तरसना पड़ रहा है , और एक तरफ आई.ओ.सी राजहरा सी.जी.एम के निजी सहायक द्वारा ठेकेदारों से लगातार सांठगांठ कर बेरोजगारों के हक़ का हनन किया जाना बेहद निंदनीय है । एक कार्य मे लगने वाले कर्मी हेतु ठेकेदार से सांठ गांठ कर ठेकेदार के साले को कार्य मे लगाने का भरपूर प्रयास ।
जब ऐसी शिकायतें नगर पालिका परिषद में पहुंची तो इस विषय को गंभीरता से लेते हुए सभी पार्षदों के द्वारा न सिर्फ माइन्स आफिस का घेराव किया जाएगा बल्कि इस मुद्दे को ले कर भिलाई स्पात सैयन्त्र के सी.ई.ओ से ले कर ई.डी तक शिकायत कर बड़े जनांदोलन का रुख अपनाएंगे और प्रोडक्शन रोकने की तैयारी करेंगे और उच्चाधिकारियों के प्रत्येक नगर आगमन पर किया जाएगा उग्र प्रदर्शन ।
ज्ञात हो कि 6 तारिक को माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का नगर आगमन हो रहा है , ऐसे में ये संभव है कि इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री के समक्ष भी पेश किया जाए ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *