जनपद पंचायत कुसमी के कर्मचारियों ने दिखाई संवेदन शीलता।
कुसमी/ सीओ कुसमी ने तत्काल दी सहायता राशि जनपद पंचायत कुसमें में पदस्त रोजगार सहायक धनेश्वर राम की कल सड़क दुर्घटना में असमैक मृत्यु हो गई थी, सूचना मिलने पर जनपद पंचायत कुसमी समस्त मनरेगा कर्मचारियों ने सीईओ अभिषेक पाण्डेय के निर्देश पर 27 हजार रुपए की तत्काल सहायता राशि मृतक के पत्नी को प्रदाय किया गया,
सीईओ कुसमी से बात करने पर बताया गया कि कुछ ही दिनों में सीईओ जिला पंचायत के द्वारा 1 लाख की राशि मृतक के परिवार को नियमानुसार दी जाएगी, सोक एवं सांत्वना व्यक्त करने सीईओ, मनरेगा रोजगार सहायक, संघ के अध्यक्ष रामचरण एवं अन्य कर्मचारी मृतक के घर चुटई पाठ पहुंच कर अपनी संवेदना व्यक्त की एवं परिवार का सदैव साथ देने का विस्वास दिलाया।
फोटो संलग्न