बलरामपुर बलरामपुर ।

जिला मिशन समिति की बैठक हुई सम्पन्न*

Share this

*जिला मिशन समिति की बैठक हुई सम्पन्न*

बलरामपुर (अफताब आलम) गत दिवस 31जुलाई को.2023 को राष्ट्रीय बागवानी मिषन वर्ष 2023-24 में प्राप्त लक्ष्यो का जिला मिषन समिति के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संचालक उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी रायपुर द्वारा प्रदायित राष्ट्रीय बागवानी मिषन योजनांतर्गत लक्ष्यो का सफल संचालन हेतु जिले के वातावरण एवं अनुकूलता के आधार पर लक्ष्यो का चयन कर, विकासखण्डवार कलस्टर बनाकर लक्ष्यो का विभाजन किया गया। साथ ही लक्ष्यो के शत्प्रतिषत पूर्ति हेतु 25 प्रतिषत से अधिक कृषको का चयन कर कृषको का अनुमोदन कराया गया। श्रीमती रेना जमील द्वारा जिला बलरामपुर-रामानुजगंज कि जलवायु मैदानी क्षेत्रों के तुलना में ठंडी एवं उद्यानिकी फसलो के लिए अनुकूल वातारण होने के कारण अन्य नवीन प्रजातियो को भी प्रयोगिक तौर पर क्षेत्र में विस्तार करने के निर्देष दिये गये।


बैठक में उद्यानिकी के क्षेत्र एवं अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए विभागीय नर्सरियो को साफ सूथरा एवं उत्पादित पौधो को एक विषेष क्षेत्र पर नर्सरी बनाकर प्रदर्षित करने के निर्देष दिये गए। साथ ही अधिक से अधिक पौध उत्पादन कर नर्सरी के राजस्व आय में बढ़ाने के भी निर्देष दिये गये। राष्ट्रीय बागवानी मिषन के प्रदायित लक्ष्यो मे फल क्षेत्र विस्तार योजनांतर्गत नाषपाती एवं लीची के स्थानीय प्रजाती का प्रदर्षन करने का भी निर्देष दिया गया। बैठक में उपस्थित अन्य सदस्यो एवं कृषको से भी उद्यानिकी फसलो के प्रजाति चयन हेतु आवष्यक सुझाव दिये गये उक्त बैठक में उपस्थित श्री पतराम सिंह मिशन सचिव एवं सहायक संचालक उद्यान, श्री राजेन्द्र यादव (प्रतिनिधि) सदस्य उप संचालक कृषि, श्री जयप्रकाष (प्रतिनिधि) सदस्य सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण, श्री धीरेन्द्र कुमार ठाकुर सदस्य जिला प्रबंधन छ.ग. राज्य कृषि विपणन एग्रो प्रकोष्ठ, श्री फेकू राम सदस्य कृषक, श्री निताई मिस्त्री सदस्य कृषक, श्रीमती सावित्रि सिंह सदस्य अध्यक्ष महिला स्व.सहायता समूह जाबर, श्री प्रभाकर द्विवेदी (छळव्) सदस्य एवं उद्यान विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी बैठक में उपस्थित रहे।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *