कुसमी

नगर पंचायत कुसमी सीएमओ के खिलाफ सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने किया प्रदर्शन।

Share this

नगर पंचायत कुसमी सीएमओ के खिलाफ सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने किया प्रदर्शन।

पार्षदों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर, सीएमओ के विरूध कलेक्टर बलरामपुर के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी को ज्ञापन सौंपा है।

कुसमी/ फिरदोस आलम- सोमवार को नगर पंचायत सीएमओ के खिलाफ सत्ता पक्ष और विपक्ष के करीब एक दर्जन पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। पार्षदों ने नगर के शिव चौक से ढोल-नगाड़े के साथ रैली निकाल सीएमओ के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगा नारेबाजी की। बलरामपुर कलेक्टर के नाम एसडीएम चेतन साहू को ज्ञापन सौंपकर सीएमओ हटाने की मांग की है। वहीं कुछ दिन पहले पार्षदों ने कलेक्टर को नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया है।

पार्षदो का आरोप है, कि नगर पंचायत कुसमी के सीएमओ नारायण साहू अपने पद स्थापना दिवस से ही नगर पंचायत के पार्षदों को दरकिनार करते हुए मनमाने ढंग से अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे हैं। नगर पंचायत के शासकीय राशि का मनमानी तरीके से खरीदी कर बंदरबांट कर कमीशनखोरी कर शासन को क्षति पहुंचा रहे हैं। 25 जुलाई को पीआईसी बैठक में भी सिर्फ अध्यक्ष और दो पार्षदों की मौजूदगी में ही सीएमओ ने अड़ियल रवैया अपनाते हुए बैठक के सभी मुद्दों को पारित कर दिया। आंदोलनकारी पार्षदों ने सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। रैली के दौरान पार्षदों ने नगर पंचायत कार्यालय का घेराव भी किया। रैली में नप उपाध्यक्ष जावेद रहमानी, पार्षद सोमनाथ भगत, आनंद जायसवाल, बालेश्वर राम, विकेश साहू, रौशन लकडा, ललित निकुंज, छत्रपति प्रजापति, वाहिद अली सहित अन्य पार्षद उपस्थित रहे।
इस संबंध में जब सीएमओ नारायण साहू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पार्षदों द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है,पार्षद जांच करा कर संतुष्ट हो जाए, हमने नियमानुसार नगर पंचायत में काम किया है,कुछ भी गलत तरीके से नहीं हुआ है, शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही खरीदी प्रक्रिया हुई है।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *