घातक हथियार के साथ आए चोरों ने अलका एवेन्यु के तीन घरों को बनाया निशाना, लाखों का माल किया पार
बिलासपुर। मिली जानकारी के अनुसार उसलापुर स्टेशन के समीप क्षेत्र के अलका एवेन्यू में रविवार की रात को 3 घरों में चोरी होने की खबर मिल रही है। इन तीनों घरों में चोरी करने वाले चोर बाकायदा तलवार लेकर घातक इरादे से वहां पहुंचे हुए थे। चोरी करने के पहले उन्होंने उनको देखकर भूख रहे कुत्ते को ईट से बुरी तरह मार-मार कर बेहोश दिए। अलका एवेन्यू में पहले दो घरो में चोरों को शायद कुछ भी नहीं मिला। जबकि एक घर से दस लाख से अधिक के आसपास चोरी हुई है, चोरों ने भीतर घुसने के लिए घरों को बेदर्द्री से तोड़े है ! गौर करने की बात है कि एक सप्ताह पहले भी अलका एवेन्यू में चोरी की वारदात हो चुकी है।