युवक ने खुद को हिंदू बताकर विधवा महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाया और और शादी कर ली, ससुराल पहुंच कर महिला के सामने आई असलियत ….
बिलासपुर । (अंबिकापुर)जानकारी के मुताबिक मोमिनपुरा का रहने वाला राजा अंसारी खुद को हिंदू, झूठा नाम बताकर गांधीनगर थाना क्षेत्र की एक विधवा महिला से प्रेम का नाटक कर रहा था। कुछ दिनों की मुलाकात के बाद दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद महिला पति के साथ ससुराल पहुंची, तो ये देखकर वो दंग रह गई कि उसके पति का नाम राजा महंत नहीं बल्कि राजा अंसारी है। प्रेमी ने उसे धोखा देकर उससे शादी की थी।
सच्चाई जानने के बाद महिला के होश उड़ गए वो यह जानने के बाद वह किसी तरह से वहां से निकलना चाहती थी, लेकिन कोई उसे जाने नहीं दे रहा था । पीड़िता के मुताबिक पति और उसका परिवार उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था, साथ ही बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। पीड़िता ने आरोपी राजा अंसारी पर यौन शोषण का भी आरोप लगाया है।
जब आरोपी की पहचान उजागर हो गई कि वह हिंदू नहीं मुस्लिम है, तो वो अपने घर जाना चाहती थी, लेकिन युवक उसके अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे रेप करता रहा। पीड़िता ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। महिला ने बताया कि उसके अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी जा रही थी।
सही समय आने पर पीड़िता अपने ससुराल वालों के चंगुल से भाग निकली और मामले की शिकायत एसपी सुनील शर्मा से की। पीड़ित महिला ने शुक्रवार को गांधीनगर थाने में भी मामला दर्ज कराया । आरोपी के चंगुल से किसी तरह भागी महिला ने मामले की शिकायत शुक्रवार को गांधीनगर थाने व सरगुजा एसपी सुनील शर्मा से की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी राजा अंसारी फरार है, आरोपी की तलाश की जा रही है।

